दो महिलाओं की मुलाकात स्वर्ग में हुई....
पहली : बहन तुम्हारी मौत कैसे हुई ?
दूसरी : ज्यादा ठण्ड लगने के कारण और तुम्हारी ?
पहली : हाई ब्लड प्रेशर के कारण....
           बात दरअसल यह हुई कि मुझे अपने पति पर शक था एक दिन मुझे पता चला कि वो घर में दूसरी औरत के साथ है। मैं  फ़ौरन घर पहुंची तो देखा कि
           मेरे पति आराम से अकेले टीवी देख रहे हैं..
दूसरी : फिर क्या हुआ ?
पहली : खबर तो पक्की थी इसलिए मुझे विश्वास नहीं हुआ. मैंने उस औरत को घर के कोने कोने में, तहखाने में पर्दों के पीछे, गार्डनमें यहाँ तक कि अलमारी और संदूक तक में तलाश किया पर वह नहीं मिली। मुझे इतनी टेंशन हुई कि मेरा ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया और मेरी मौत हो गई।
..दूसरी : काश ! तुमने फ्रिज खोलकर देख लिया होता बहन
          तो आज हम दोनों जिन्दा होते


-------------------------------------------


मैं टीवी देख रहा था !
पत्नी भी पास बैठी कुछ खाते हुए मोबाइल में बिजी थी ।
अचानक मेरे मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज की रिंगटोन बजी, जो कि रसोई में चार्जिंग पर लगा था।

मैंने भाग कर फोन देखा,
उस में पत्नी का मैसेज आया था,
"रसोई से आते हुए थोड़ा सा नमक ले आना"।
कसम से Whatsapp से नफरत हो गई।


-------------------------------------------


पत्‍नी : जब मैं शादी हो कर यहां आई थी तो घर में बहुत मच्छर थे..अब बिलकुल मच्छर नही हैं..एसा क्यों?

पति : हमरी शादी होने के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया कि अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गयी है...हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं।


-------------------------------------------


पति - ये सम्मोहन करना क्या होता है...?
पत्‍नी - अरे किसी को अपने वश में करने को सम्मोहन करना कहते हैं..
पति - चल झूठी..!
उसे तो शादी करना कहते हैं...


-------------------------------------------


संता शराब पी रहा था और जोर-जोर से रो रहा था
बंताः रो क्यों रहा है?
संताः जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा हूं.. उसका नाम भी याद नहीं आ रहा।
कमीनी लगता है करप्ट फाइल थी मेमोरी में...


-------------------------------------------
 

गप्पू : तुम्हें पता है उस लड़की को पाने के लिए मैंने... सिगरेट पीना छोड़ा, बार में जाना छोड़ा और जुआ खेलना भी छोड़ दिया..
डब्बू : ..तो तू उससे अब शादी क्यों नहीं कर लेता..
गप्पू : सोचता हूं कि जब इतना सुधर गया हूं तो अब दूसरी ही पटा लूं...

 -------------------------------------------


शिक्षक : (एक लड़के की कॉपी चेक करते हुए) मुझे आश्चर्य होता है कि तुम अकेले ही इतनी सारी गल्तियां करते हों ? ...
लड़के ने खड़े होकर कहा - यह सारी गल्तियां मैंने अकेले नहीं की हैं....
मेरे पापा ने भी इसमें मेरी हेल्प की है...

-------------------------------------------

पत्‍नी - सुनते हो, तुम मुझे रात में सपने में भरा बुरा बोल रहे थे..
न जाने क्या क्या बोला और एक बार गाली भी दी...
पति -  तुम झूठ बोलती हो! उस वक्त मैं सोया नहीं था...

 -------------------------------------------

टीचर- तुम बहुत ही नाकारा बालक हो..
जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो अंग्रेजी की किताब फटाफट किताब पढ़ लेता था..
स्टूडेंट - सर जी, आपको अच्छा टीचर मिल गया होगा...

-------------------------------------------

ज्ञान
प्यार में धोखा खाने के बाद
या फिर
Breakup होने के बाद…
अपने हाथ की नस काटने के बजाए,
उसके घर की बिजली या
केबल सप्लाई काट कर देखिए…
बहुत अच्छा लगेगा…

 -------------------------------------------


आज मैं 90,000 रुपए लेकर iPhone लेने के लिए मोबाइल शोप पर पहुंच ही गया...
उतने में आवाज आई
"अब तो उठ जा नालायक, सुबह के 10 बज रहे हैं"
मेरे घरवाले तो मुझे सपने में भी iPhone नहीं लेने देते...

                       -------------------------------------------

विज्ञापनों की मम्मी कितनी अच्छी होती है...
बच्चे कपड़े गंदे करके आए तो भी हँस के धोती है...
बचपन में जब हम कपडे गंदे कर के आते थे,
तो पहले हम धुलते थे,
बाद में कपड़े....

-------------------------------------------

लड़का: तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की: SILENT LADY
लड़का: ये कैसा नाम है?
लड़की(शर्माते हुए):
हिंदी में… “शांती बाई”!!

-------------------------------------------

लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास
“मैं हिंदी सुनकर ही ये तय करूंगी,
कि तुम मेरी बहू बनने लायक हो या नहीं
तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है??
लड़की: नेत्र नेत्र चाय
सास: क्या मतलब?
लड़की: आई आई टी…!!
सास कोमा में है ……!!

 -------------------------------------------

लड़के के पिता : हमारा लड़का फॉरेन में है।
.
.
.
.
लड़की के पिता:- अरे वाह...!
कौन सी बैंक का loan था....?


 ****